संभल, मई 7 -- प्रेमलता इंटर कॉलेज जगन्नाथपुर में मंगलवार को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के तत्वावधान में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 135 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। यह शिविर आयुष सचिव उत्तर प्रदेश, आयुष मिशन निदेशक, होम्योपैथिक निदेशक लखनऊ, एवं मंडलीय अधीक्षक मुरादाबाद डॉ. अरुणा गौतम के निर्देश तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. अंजू सिंगला के आदेशानुसार आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. अंजू सिंगला व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कृति वार्ष्णेय ने प्रमुख भूमिका निभाई। छात्रों को चर्म रोग, नेत्र रोग, मस्तिष्क, पेट, तथा कान-नाक-गला से संबंधित रोगों की जांच कर निशुल्क उपचार दिया गया। इस दौरान छात्रों को पौष्टिक आहार, स्वच्छता, नियमित व्यायाम और योग की अहम...