गुमला, नवम्बर 29 -- घाघरा, प्रतिनिधि। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा रायगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को घाघरा प्रखंड स्थित आत्मा अनुसंधान केंद्र आदर में शनिवार को अघोरेश्वर भगवान राम के महानिर्वाण दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाइयां प्रदान कीं। ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों के बीच 130 कंबलों का वितरण भी किया गया। ट्रस्ट के जगनमोहन महतो ने बताया कि संस्था समाजहित में स्वास्थ्य शिविर, सेवा कार्य और जनकल्याण गतिविधियाँ लगातार संचालित करती रहती है। उन्होंने कहा कि महानिर्वाण दिवस पर हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम में प्रो. बीआर झा, रामनरेश चौधरी, सुरेश कुमार महतो, ओमप्रकाश भारती, प्रभात चौधरी समे...