गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गाजियाबाद ने गुरुवार को वरदान नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से प्रज्ञा कुंज में नेत्र जांच शिविर लगाया। इसमें तकरीबन 130 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। चिकित्सा संस्थान से व्यवस्थापक विजय शंकर के नेतृत्व में डॉक्टरों ने लोगों की जांच के बाद 53 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी। समिति के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद मरीजों को वापस घर भेजने की व्यवस्था भी की गई। शिविर में 60 निर्धन बच्चों को स्वेटर और आर्थिक सहयोग भी दिया। वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से डॉ. जेएल रैना, राजश्री रैना, आरके गुप्ता, सरिता गुप्ता, वीपी रस्तोगी, रेखा रस्तोगी, रमेश अरोड़ा, कमलेश अरोड़ा, एलडी शर्मा, हरिपालसिह, एमबी भारद्वाज, डीके शर्मा, एके जैन, आरएन सक्सेना, देशबंधु गोयल और मिथलेश बंसल का योगदान रहा।

हिंदी हिन्द...