गुमला, मई 13 -- गुमला संवाददाता श्रीसर्वेश्वरी समूह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत सोमवार को गुमला प्रखंड बेलगांव स्थित सामुदायिक भवन में महिला संगठन द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों एवं असहायों के दांतों की जांच की गई। शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. अविनाश यादव और डॉ. मनप्रिया अग्रवाल ने 126 दंत रोगियों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। शिविर की शुरुआत परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभू की पूजा-अर्चना से हुई। कार्यक्रम में संगठन की रोहिणी प्रसाद ने उपस्थित ग्रामीणों को दांतों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी और पान, गुटखा, तंबाकू जैसे व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया। वहीं नीता हरीतिमा ने श्रीसर्वेश्वरी समूह के उद्देश्यों व जनसेवा कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। शिविर में सेवा दे रहे चिकित्स...