घाटशिला, नवम्बर 17 -- पोटका। प्रखंड के माताजी आश्रम हाता में सीताराम अस्पताल कुदादा की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में 120 मरीजों का जांच कर मुफ्त दवा दी गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व सिविल सर्ज़न डाक्टर अरविंद कुमार लाल, पूर्व जिप सदस्य करुणा मय मण्डल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सुनील कुमार दे ने स्वागत भाषण, तथा संचालन राजकुमार साव ने किया। शिविर को सफल बनाने में डा सूरज कुमार मुर्मू, डा प्रतिभा सोरेन, डाक्टर बिकाश माझी, डा प्रहलाद चौहान से साथ साथ नामसी सामाद, सीमा मुर्मू, बासंती मुर्मू, लालमोहन माहली, सुभानकर महतो, सुबीर मण्डल, सुधांशु ठाकुर का योगदान रहा।

हिंदी...