रुद्रप्रयाग, मई 23 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा जखोली ब्लॉक के राइंका तिलकनगर में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। शिविर में 120 किशोर-किशोरियों की बीएमआई स्क्रीनिंग की गई, जबकि उन्हें पोषण सुधार से जुड़ी काउंसलिंग दी गई। शुक्रवार को कार्यक्रम में काउंसलर विपिन सेमवाल ने किशोरों को संतुलित आहार और सही खानपान के व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दृष्टिमितिज्ञ राजेश पुरोहित ने 87 बच्चों की आंखों की जांच की, जिनमें से 7 को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। द्वितीय सत्र में डेंगू रोग के रोकथाम पर संगोष्ठी हुई। जिसमें एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. शाकिब हुसैन ने जुलाई से नवंबर तक डेंगू के सक्रिय काल की जानकारी देकर बचाव के उपायों को साझा किया। उन्होंने कहा कि घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें, जल भंडारण की वस्तुओं...