गाजीपुर, अप्रैल 14 -- जखनिया। स्थानीय ब्लॉक के कौला जखनिया ग्राम पंचायत में निशुल्क मोतियाबिंद की जांच व ऑपरेशन का कैंप लगाया गया। शिविर में कुल 118 लोगों का जांच किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान कहा कि आज के परिवेश में बढ़ते वायु प्रदूषण से आंखें दूषित होती जा रही है। जिससे लोग प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में बड़े अस्पतालों द्वारा गांव में निशुल्क शिविर लगाकर लोगों का उचित इलाज किया जा रहा है, यह बहुत ही नेक कार्य है। कार्यक्रम में धर्मवीर भारद्वाज, धीरेंद्र सिंह, उमाशंकर यादव, कमलेश राम इत्यादि लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...