बागेश्वर, मई 31 -- पर्वतीय जन जागरण समिति ने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कठायतबाड़ा में निश्शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया। जिसका शुभारंभ समिति के अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ चाहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल योजना का लाभ उठाकर युवाओं से स्वरोजगारी बनने का आह्वान किया। शिविर में 100 से अधिक लोगों के आंखों की जांच की गई। नेत्र विशेषज्ञ गीतम ने कहा कि लोग आंखों के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है। गर्मी के दिनों में आंखों की देखरेख करना जरूरी है। धूप से बचने के लिए चश्मा पहनें तथा नेत्र विकार होने पर जांच कराएं। इस अवसर पर बीना वर्मा, प्रिया पांडे, जयदीप, रमेश जोशी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...