गोरखपुर, सितम्बर 8 -- गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय बालापार में सोमवार को विशेष ओपीडी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर ने सौ से अधिक मरीजों को चिकित्सा परामर्श प्रदान किया। डॉ. तोमर ने बताया कि आयुर्वेद की दृष्टि से वर्षा ऋतु में वात प्रकोप बढ़ता है। ओपीडी में तीन चौथाई मरीज गठिया से पीड़ित मिले। अन्य मरीजों में श्वास, मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हृदय रोग देखने को मिला। उन्होंने कहा सभी मरीजों को औषधियों के साथ साथ आहार-विहार की जानकारी भी प्रदान की गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...