लातेहार, मई 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय में दूसरे दिन शनिवार को भी मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं का खाता आधार से जोड़ने के लिए शिविर लगाया गया। इस दिन करीब 100 लाभुक महिलाओं के खाता को बैंक के द्वारा आधार से जोड़ने की कार्रवाई की गई । इस दिन भी कई महिलाएं योजना की राशि नहीं आने से परेशान दिखी। खाता के आधार से जुड़ने से उनमे खाता में राशि आने की उम्मीद बढ़ गई है। बता दें कि लगभग एक हजार लाभुक महिलाओं का बैंक खाता आधार से नही जोड़ा जा सका है, जिसका खामियाजा लाभुक महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। प्रखण्ड कार्यालय के अनुसार पांच मई को भी इसके लिए शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...