मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के कोइली गांव में पिछले एक महीने से जारी सिलाई प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। भारत विकास परिषद की सरस्वती शाखा की ओर से आयोजित शिविर में 100 से अधिक महिलाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण लिया। समापन के मौके पर मुजफ्फरपुर शाखा के अमरनाथ प्रसाद, आशा सिन्हा और मधु साहू मौजूद थीं। मधु ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में यह प्रशिक्षण मिल का पत्थर साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...