मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि शिविर में बहु-विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ओपीडी चिकित्सा, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत, ईएनटी एवं नेत्र रोग की जांच की गई। इसके अलावा एनीमिया एवं किशोर स्वास्थ्य अभियान, रक्त दिवस, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, कैंसर एवं गैर-संचारी रोगों की विशेष जांच, शल्य चिकित्सा शिविर, पूर्ण टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, पोषण एवं आहार संबंधी प्रदर्शनी, टीबी की स्क्रीनिंग एवं आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क परामर्श और राष्ट्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रही योजनाओं का लाभ दिया गया। जनपद में कुल 336 इकाइयों पर शिविर लगाए ग...