सीतापुर, सितम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। सांडा सीएचसी पर आयोजित शिविर का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर सीएचसी पर आयोजित शिविर में कुल 1,111 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। इनमें 583 महिलाएं एवं 528 पुरुष से शिविर का लाभ लिया। शिविर में लगे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल एक व्यक्ति ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम का आयोजन स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत किया गया। इस मौके पर टीबी रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल सचान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा कुमार वर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम देव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम गोपाल पं...