सिद्धार्थ, अप्रैल 10 -- डुमरियागंज। कस्बे के औसानपुर बैदोला रोड पर स्थित एक हास्पिटल में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंह ने बताया बच्चों की जांच में डायरिया, सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत अधिक मिली है। दो बच्चों में झटका आने की शिकायत पर जांच लिखी गई है। इस दौरान डॉ. रूबी खान, डॉ. अजीज खान, अनिल चौधरी, मोहम्मद कैफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...