पलामू, मई 7 -- मेदिनीनगर। श्री सर्वेश्वरी समूह (अघोर आश्रम) के सुदना स्थित आश्रम में मंगलवार और बुधवार को मासिक प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में धनबाद के नस रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार डागा ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से 55 से अधिक रोगियों का निःशुल्क इलाज किया। शिविर की शुरूआत डॉ डग्गा ने परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम व पूज्य गुरुपद संभव राम जी के तैल चित्र की पूजा-अर्चना कर की। शिविर को लेकर सुबह से आश्रम परिसर में रोगियों की भीड़ लगने लगी थी। शिविर सुबह दस बजे से शाम तक शिविर में लोगों का इलाज चलता रहा। शाखा के उपाध्यक्ष रागिनी राय, श्री सर्वेश्वरी बाल वाटिका की प्राचार्य ज्योति बख्शी, अजय बक्सराय, परमानंद मेहता, वामदेव, राहुल, सौरभ यादव आदि मौके पर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...