देहरादून, सितम्बर 28 -- देवप्रयाग। देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल स्थित सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए 525 रोगियों की जांच की गयी। रविवार को सीएचसी हिंडोलाखाल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी, ब्लॉक प्रमुख विनोद बिष्ट व डिप्टी सीएमओ डॉ. जितेंद्र भंडारी ने संयुक्त रुप से किया। विधायक कंडारी ने कहा कि, ऐसे शिविर ग्रामीण परिवेश में रहने वाली जनता को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...