रामपुर, मई 14 -- भारत विकास परिषद की ओर से एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को श्री हरि इंटर कॉलेज में हीमोग्लोबिन परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं को एनीमिया रोग और हीमोग्लोबिन परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में 155 छात्राओं के रक्त के नमूने लिए गए। अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने बताया ऐसे शिविरों में अक्सर महिलाओं और छात्राओं को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि एनीमिया का पता लगाकर उनको उचित उपचार दिया जा सके। शिविरों में हीमोग्लोबिन परीक्षण के अलावा, छात्राओं को पोषण परामर्श भी दिया गया। परीक्षण शिविर में भारत विकास परिषद परिवार की ओर से माधव गुप्ता ,रवीन्द्र गुप्ता , विकास पाण्डेय, विनोद कुमार ,अशोक कुमार कश्यप ,अजय अग्रवाल, संजय रस्तोगी,अभय शंकर अग्रवाल, उमेश सिंघल,अखिलेश कश्यप, गिरीश कुमार गुप्ता ,सुमन गुप्...