प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 11 -- कुंडा, संवाददाता। जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय भक्ति धाम मनगढ़ में आयोजित दो दिवसीय नेत्र शिविर में कृपालु शिक्षण संस्थान के सभी स्कूलों के छात्राओं की आंखों का परीक्षण और इलाज किया गया। बुधवार और गुरुवार को देर शाम तक शिविर में छात्राओं की आंखों का परीक्षण और इलाज होता रहा। कृपालु धाम मनगढ़ में डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी के निर्देशन में 10-11 दिसंबर को दो दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। इसमें कृपालु महिला महाविद्यालय, कृपालु बालिका इंटर कॉलेज, कृपालु प्राइमरी बालिका विद्यालय के 1420 छात्राओं में शिक्षण संस्थान के दो शिक्षकों, कर्मियों की आंखों का परीक्षण और इलाज किया गया। शिविर में डॉ.दीपाली अग्रवाल, डॉ.नेहा त्रिवेदी, एमएस डॉ. मनीषा गुप्ता की टीम ने छात्राओं की आंखों का परीक्षण किया। विभिन्न नेत...