आगरा, जून 4 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आठ दिवसीय छात्रा व्यतित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को शिविर समापन के अवसर पर माही इंटरनेशनल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने किया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां अपने आप आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर होंगी, तो समाज निश्चित ही देश के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। जब हमारे देश की बेटियां ओलंपिक में पदक जीत सकती हैं। परिवार के साथ अपने कारोबार और अपनी नौकरियों को चला सकती हैं, तो वे क्या नहीं कर सकती हैं। शिविर में छात्राओं को मेंहदी, सेल्फ डिफेन्स, नृत्य, सिलाई, पोस्टर मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता अवनी यादव, ममता चाहर, जिला सं...