गिरडीह, अप्रैल 20 -- डुमरी। डुमरी के जामा मस्जिद में रविवार को हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो के 40 महिला, पुरुष हज यात्री शामिल हुए। हज यात्रियों को हज और उमरा मदीना शरीफ की जियारत के बारे में बताया गया। शिविर में हज का पांच दिन मीना, अराफात, मुजदलफा के बारे में पूरी जानकारी दी गई। साथ ही सऊदी अरब में आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण की व्यवस्था में डुमरी निवासी मोहम्मद खालिद, मुख्तार आलम, मुमताज आलम, आबिद अनवर आदि की भूमिका सराहनीय रही। हज यात्रियों को खुर्शीद अनवर, हाजी मुस्लिम और मौलाना आफताब आलम धनबाद ने प्रशिक्षण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...