जमुई, जुलाई 31 -- खैरा । निज संवाददाता सशस्त्र सीमा बल परासी के द्वारा अरुणमा बॉक पंचायत के बजराही गांव में एकदिवसीय मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जो कार्य बाहक कमांडेंट बांके बिहारी के दिशा निर्देशानुसार चिकित्सा अधिकारी हरिकृष्ण आर मेनन सहायक कमांडेंट एवं अल्फा समवाय प्रभारी पंकज कुमार निरीक्षक सामान्य के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल परासी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस शिविर में महिलाओं बच्चों और वृद्ध के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं रोग से ग्रसित लोगों को चिकित्सा परामर्श एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया । शिबिर में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिकृष्ण आर मेनन सहायक कमांडेंट के द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए संदेश दिया गया ताकि गंदगी से होने वाले बीम...