सीतापुर, सितम्बर 27 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद की ओर से विकास क्षेत्र के बघाइन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. अनुराग सिंह के नेतृत्व में विद्यालय में उपस्थित 93 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उचित समाधान बताया। डॉ. अनुराग सिंह ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है। भोजन से पहले और बाद में हाथ अवश्य धोएं। शौच जाने के बाद साबुन आदि से हाथ धोना और प्रतिदिन स्नान करना बहुत आवश्यक है। जिन बच्चों को कोई दिक्कत है वे लोग अपने अभिभावकों के साथ सीएचसी महमूदाबाद चलें आएं। वहां संबंधित विभाग के चिकित्सक को दिखाकर निश्शुल्क दवाइयां प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शिक्षक उमेश वर्मा, पवन कुमार, दीप्ति वर्मा, ऊषा वर्मा, शिवेंद्र प्रताप आदि उप...