रुडकी, सितम्बर 7 -- इनर व्हील क्लब के अंतर्गत सभी क्लब इनर व्हील रुड़की, स्पार्कल्स, पार्ल्स, क्रिस्टल और पसिफिक ग्रींस की ओर से रविवार को एक नर्सिंग होम में निशुल्क ब्रेस्ट कैंसर थर्मल स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करना था। यह पहल महिलाओं के बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों को देखते हुए शुरू की गई है। इस योजना का पचास से अधिक महिलाओं ने लाभ उठाया। शिविर में डॉ अंकुर वर्षणीय एवं डॉ नितिन का सहयोग रहा। इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इनर व्हील क्लब समाज में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कैंप में भार्गव हॉस्पिटल के डॉ अजय भार्गव का भी पूरा सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...