जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- काको, निज संवाददाता। मयूर पब्लिक स्कूल, काको के प्रांगण में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्र छात्राओं और अभिभावकों के स्वास्थ की जांच जिले के प्रसिद्ध डॉक्टरों के द्वारा की गयी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजू कुमारी द्वारा छात्राओं व महिलाओं में आने वाली समस्याओं पर परामर्श एवं उनका निदान किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीएस कुमार ने छोटे-छोटे बच्चों की जांच कर उन्हें परामर्श एवं दवाइयां भी दी। जेनरल फिजिशियन डॉक्टर सुबोध कुमार द्वारा बीपी, शुगर, सर्दी, बुखार आदि बिमारियों पर सलाह व फ्री दवाइयां भी दी गई। हड्डी रोग, जोड़ो में दर्द, गठिया आदि समस्याओं से ग्रस्त अभिभावकों की समस्या का निदान शहर के प्रमुख ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर कुंदन कुमार द्वारा किया गया। आँख से सम्बंधित रोगियों का इलाज मशीन क...