औरंगाबाद, जून 1 -- ओबरा प्रखंड के मखरा गांव में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बाबा सत्यदेव निवास पर आयोजित इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। सुबह से ही शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर और मूत्र रोग से संबंधित जांच की गई। डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया। यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण लोग समय पर इलाज नहीं करवाते। इस शिविर का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाना है। डॉ. रिजवान और डॉ. साहिल ने करीब 250 लोगों की जांच की। आयोजन में पंकज कुमार, सुधांशु कुमार, रंजीत कुमार और हरे कृष्णा कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर पें...