गढ़वा, जुलाई 9 -- मेराल। गढ़वा ब्लड बैंक के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उसमें अंचल अधिकारी यशवंत नायक सहित 10 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर सीओ ने नहा कि रक्तदान कर किसी की जान बचाई जा सकती है। लोगों को बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र ने कहा कि रक्तदान महादान है। लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान कर रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की जान बचानी चाहिए। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर लोगों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वालों में अंचल अधिकारी के अलावा बीडीओ सतीश भगत, पंचायत सचिव राधा कुमारी, प्रखंड नाजिर सुनील कुमार, बीपीओ आदम अली, कनीय अभियंता आनंद कृष्ण, संतोष ...