दुमका, जुलाई 2 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड परिसर में मंगलवार को शिविर लगाकर छात्र -छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर बीआरपी मुकेश कुमार उपस्थित थे। इस संबंध में मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अस्तजोरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगंजिया, मध्य विद्यालय दलाही, मध्य विद्यालय पिंडारी एवं मध्य विद्यालय खैरबानी के सामान्य वर्ग के अष्टम वर्ग उर्तीण छात्र छात्राओं के बीच कुल तेरह साइकिल का वितरण किया गया। जिससे छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने जाने में सहूलियत हो सके। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने साइकिल मिलने से खुशी का इजहार किया। शिविर में छात्र छात्राओं के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...