जहानाबाद, मार्च 10 -- सामाजिक सुरक्षा अनुदान योजना के लिए 12 मार्च को जागरूकता शिविर जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला में एक लाख 30 हजार वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाएं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रही है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा प्रखंड स्तरों पर एवं पंचायत स्तरों पर अनेक शिविरों के माध्यम से पूर्व में भी नए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा अनुदान योजनाओं में आ रही कठिनाइयों के संबंध में भी आवेदन प्राप्त कर सुधार किया जा रहा है। शहर के गांधी मैदान स्थित खेल भवन के प्रांगण में 12 मार्च को सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा अनुदान योजनाओं से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें शिविर के माध्यम से नए आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे साथ ही यदि पेंशन के ...