देहरादून, मई 21 -- उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद पांच दिवसीय मिलकर रहना सीखो शिविर में बुधवार को दूसरे दिन बच्चों की तस्करी, कानूनी अधिकार एवम् साइबर क्राइम के बारे में पुलिस विभाग की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जानकारी दी। उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आमवाला तरला में आयोजित शिविर में योगा प्रशिक्षक आनन्द सिंह रावत ने योगा के जरिए तनावमुक्त जीवन जीने के गुर सिखाए। पूर्व अपर निदेशक आशारानी पैन्यूली ने कहानी सुनाकर बालमन को कुछ अभिनव करने को प्रेरित किया। परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने बताया कि बच्चे आधुनिक समाज में स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें, इसके लिए पुलिस विभाग की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को व्याख्यान के लिए बुलाया गया। एसआई कल्पना पाण्डेय ने बच्चों की तस्करी, कानूनी अधिकार एवम् साइबर क्राइम पर व्याख्यान देते ...