पाकुड़, जुलाई 25 -- हिरणपुर। एसं राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के बाद भुगतान प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों के समाधान हेतु सुंदरपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से जिला भूअर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, सीओ मनोज कुमार, मुखिया सोनी मोहाली मौजूद थे। मौजा तारापुर संथाली में भूअर्जन के भुगतान को लेकर रैयतो के भूमि विवाद के बारे में जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बारी-बारी से समस्याओं को सुना। किसी के नोटिश नहीं मिलने, जमीन में विवाद आदि की शिकायत की। सभी रैयतों से भूमि विवाद को सुलझा लेने का निर्देश दिया गया। ताकि भुगतान की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो सके। मौके पर दर्जनों रैयत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...