मुंगेर, मई 30 -- असरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सजुआ पंचायत की वार्ड नंबर तीन में विकास मित्र संजीत कुमार की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम के तहत महादलित लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ,नल जलयोजना ,बिजली की जर्जर तार ,गली नाली, जॉब कार्ड आयुष्मान भारत, शौचालय सहित अन्य समस्या से संबंधित 19 आवेदन प्राप्त हुआ। किसान सलाहकार पंकज कुमार ने बताया सभी इच्छुक किसान कृषि विभाग के साइट पर ऑनलाइन आवेदन करें जिससे सरकारी दर पर धान का बीज उपलब्ध कराया जा सके। वहीं गोद भरायी और अन्नप्रासन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इधर अमैया बैजलपुर दास टोला में सरकार आपके द्वार का आयोजन विकास मित्र कंचन कुमारी की अध्यक्षता में की गई। शिविर में विभिन्न समस्याओं को लेकर 10 आवेदन प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...