रिषिकेष, दिसम्बर 23 -- किच्छा में निर्माणाधीन एम्स के सेटेलाइट सेंटर में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा विशेषज्ञों ने 125 श्रमिकों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें कर उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने भी स्वयं श्रमिकों और उनके बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। संस्थान के टेमिलमेडिसिन विभाग के प्रशासनिक प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि शिविर में जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग और त्वचा रोग सहित विभिन्न विभागों के चिकित्सा विशेषज्ञों ने 125 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में डॉ. पवन प्रसाद, डॉ. किरन बाला, डॉ. आशीष, पीपीएस विनीत कुमार सिंह, विवेक सिंह मलिक, शुभम सिंघल, नेमिचंद और धीरज आदि मौजूद रहे। कार्यकारी निदेशक ने किया निरीक्...