फरीदाबाद, जुलाई 17 -- नूंह। जिला लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से कई का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। नगराधीश आशीष कुमार ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं का यथासंभव मौके पर समाधान करना है और प्रशासन पूरी गंभीरता से इस दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतें परिवार पहचान पत्र, जल भराव, बिजली, पेयजल और राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़ी थीं। इन सभी पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सरलता से मिले और उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में उनक...