मुंगेर, दिसम्बर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम की ओर से शनिवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन 2 स्थानों पर किया गया। नगर निगम कार्यालय और रैन बसेरा बस स्टैंड परिसर में आयोजित शिविर में पहुंचे लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के अलावा बैंकिंग सेवाओं, वित्तीय साक्षरता के साथ डिजिटल पेमेन्ट सिस्टम की जानकारी दी गई। शिविर में काफी संख्या में पहुंचे फुटपाथी दुकानदार और स्ट्रीट वेंडर पहुंचे और पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन जमा किया। नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार और सैयद फैज ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडरों को बिना किसी जमानत के 15 से 50 हजार रुपये तक का ऋण मिल जाता है। जिसे वेंडर आसान किस्तों में चुका सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य फुटपाथी दुकानदार और वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाकर...