प्रयागराज, अगस्त 7 -- आधारशिला वृद्धाश्रम में गुरुवार को युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी (यूआईपी), नैनी एवं युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूआईएमएस) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। यूआईपी के प्राचार्य प्रो. आलोक मुखर्जी, प्रो. रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. भास्कर शुक्ला, यूआईपी के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक मुकुल मौर्य और यूआईपी की संकाय सदस्य डॉ. पल्लवी तिवारी की देखरेख में शिविर सम्पन्न हुआ। डॉ. मुखर्जी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों के स्वास्थ्य का परिक्षण करना, परामर्श और दवा वितरण सहित चिकित्सीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम ने वृद्धाश्रम के सभी महिला एवं पुरुष की रक्त शर्करा स्तर, रक्तचाप, ऑ...