लखीसराय, जून 19 -- बड़हिया, एक संवाददाता। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रितुरंजन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय स्थित उनके प्रकोष्ठ में ऋण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हर माह के तीसरे बुधवार को आयोजित किया जाता है। जिसका उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण आवेदनों का सृजन एवं वितरण सुनिश्चित करना है। बैठक में स्पष्ट किया गया कि यदि लाभुकों के आवेदन प्राप्त होते हैं तो उन्हें संबंधित बैंक को भेजा जाएगा। बैंक अपने स्तर से आवेदन की जांच कर उद्योग विभाग को भेजेगें। स्वीकृति के बाद लाभुकों को ऋण प्रदान किया जाएगा तथा उन्हें स्वीकृति पत्र भी दिया जाएगा। पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत लाभुकों को 50 हजार से लेकर 50 लाख तक का ऋण दिया जा सकता है। साथ ही लघु व कुटीर उद्योगों हेतु आवश्...