हरिद्वार, नवम्बर 12 -- हरिद्वार। आयुष मंत्रालय और आईएनओ की ओर से स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के सौजन्य से स्वास्तिक संकल्प घाट पर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें लोगों ने सूर्य स्नान, मिट्टी चिकित्सा सहित विभिन्न प्राकृतिक उपचार विधियों का लाभ लिया। विशेषज्ञों ने लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा, सूर्य स्नान, प्रकृति आधारित जीवनशैली से जुड़ने के लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम ने स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ सामूहिकता और पर्यावरण प्रेम का संदेश भी दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चौबे, प्रवेश भारद्वाज, कपिल, पीयूष चौबे, रितेश गौड़, आकाश तिवारी, अमित उपाध्याय, शिवम पाण्डेय, करण पंत आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...