आजमगढ़, जनवरी 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। हीरापट्टी मोहल्ला स्थित एक कांपलेक्स में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे दिन खिलाड़ियों को कबड्डी, योगासन का आयोजन किया। इसमें शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय विद्यालयीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। मंडलीय क्रीड़ा सचिव एवं प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए उप्र की टीम को प्रशिक्षित करने के लिए एनआईएस कोच लगाए गए हैं। जिनकी देखरेख में सुबह-शाम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर, डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अबरार अहमद खान, एहसान अहमद खान, विनोद कुमार सिंह, भूपेश कुमार सिंह, रामजन्म, हितेश कुमार, गुड़िया, सुरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, इंद्रजीत कुमार, अर्...