उन्नाव, मई 22 -- बीघापुर। पावर स्टेशन पर विद्युत समस्याओं के निस्तारण के लिए बुधवार को शिविर लगा। पुरवा एक्सईन दिलीप मौर्य व गोकुल बाबा एक्सईन भरत गौतम ने कैंप में उपभोक्ताओं की समस्या सुनी। कैंप में पहुंचे विधायक आशुतोष शुक्ला ने अधिकारियों को आगाह किया कि कई शिकायत बार-बार उपभोक्ता कैंप में लेकर आ रहे हैं, उनका निस्तारण नहीं हो रहा है इन्हें दूसरे कैम्प के पहले ही निस्तारित कर दिया जाए। जिन संविदा कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं से बिल जमा करने, नए कनेक्शन देने तथा बिल संशोधन के नाम पर रुपये लिये है उन्हें चिन्हित कर वापस कराया जाए। कैंप में एसडीओ राहुल अवस्थी, शशिकांत और अवर अभियंता अंबिका प्रसाद ,अंबर शुक्ला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...