गिरडीह, नवम्बर 9 -- जमुआ, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग के जमुआ स्थित अनुमंडलीय कार्यालय में शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में उपभोक्ताओं के कई काम हुए। उपभोक्ताओं के पुराने अथवा काटे गए कनेक्शन को फिर चालू कर दिया गया। जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के दौरान सिक्यूरिटी मनी जमा की थी, उनका डाटा बेस अपडेट किया गया, ताकि उन्हें विभाग द्वारा देय ब्याज का लाभ मिल सके। शिविर में सहायक अभियंता राम सुंदर राम, विद्युत कर्मी सरफराज आलम, रोहित वर्मा, रुस्तम अंसारी, संतपाल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...