रांची, जून 16 -- मैक्लुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लपरा पंचायत अंतर्गत बिरहोर टोला महुआटांड़ में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य है कि जनजाति समुदाय और विशेष रूप से वंचित समुदायों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं उनके गांवों में ही उपलब्ध कराई जाएं जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।यह कैम्प विशेष रूप से आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के विकास एव कल्याण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। कैम्प में बिरहोर समुदाय के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। उनके लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें स्वास्थ्य जांच, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता खोलना, पेंशन योजना, मनरेगा, शिक्षा एवं अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित सेवाएं दी गईं।कार्यक्रम में उपस्थित अध...