सराईकेला, नवम्बर 27 -- राजनगर, संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत भवन में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की और आवेदन जमा किए। मौके पर प्रमाण पत्र और परिसंपत्तियों का लाभ ग्रामीणों को दिया। बीडीओ मलय कुमार ने कहा कि यह पहल झारखंड सरकार की सीधी जनता तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजना को सीधे लोगों तक पहुंचाने का कारगार माध्यम है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि सभी वर्ग, समुदाय के लोगों को उनकी भावनाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं उनतक पहुंचे। आवेदन 506 प्राप्त हुए, 100 निष्पादित किया गया है। इस दौरान शिविर में प्रमुख आरती हांसदा, सभी ग्राम प्रधान, सभी ...