पाकुड़, जून 17 -- पाकुड़िया। प्रखंड के मोहलपहाड़ी एवं बनियापसार पंचायत भवनों में मंगलवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीआरओ त्रिदीप शील, कृषि पदाधिकारी मौजूद थे। शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। इस दौरान विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, पीएम किसान जन मन योजना, विकलांग पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, आय, जाति, निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यों के क्रियान्वयन हेतु बाकायदा स्टॉल लगाकर आवेदन जमा लिया जा रहा था। बीडीओ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी शिविर के माध्यम से जरूरतमंद ग्रामीणों की सभी प्रकार की समस्याएं दूर करना सरकार का लक...