हजारीबाग, नवम्बर 25 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के नवाद, मड़मो तथा जोबर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को लेकर संबंधित दर्जनों हेल्प डेस्क बनाए गए थे। तीनों शिविरों में सबसे अधिक भीड़भाड़ मईयां सम्मान योजना का लाभ लेने को लेकर रही। नवादा में इस योजना के तहत 430 आवेदन आए। वहीं, मड़मो में 540 तथा जोबर में 550 आवेदन आए। इसके बाद सबसे अधिक आवेदन आय, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर रही। आय प्रमाण पत्र के लिए जोबर में 373, नवादा में 66, मड़मो में 196, आवासीय के लिए नवादा में 85, जोबर में 371, मड़मो में 186 तथा जाति प्रमाण पत्र के लिए नवादा में 88, जोबर में 373 तथा मड़मो में 199 आवेदन स्वीकार क...