टिहरी, मई 27 -- क्रिसिल फाउंडेशन के तहत वित्तीय साक्षरता केंद्र ने विकासखंड प्रताप नगर, भिलंगना व जाखणी धार में विभिन्न गांवों में मोलनो पौखाल, खालपाली, गोना, हल्दी, बडियार, कोरदी, बागी, ऊना लगाव, रैका, सिलवाल गांव, चानी, कोटी, पिन्सवाड़, खाण्ड, पालकोट, पाली सहित राइंका पडागली, राइंका मगरौं, जूनियर हाईस्कूल बनचूरी, राइंका पौखाल में वित्तीय साक्षरता कैंप के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में बैंक से जुड़ी सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा एटीएम, सीसीएल, फ्रॉड, बीमा के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि बैंक की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए जानकारी प्राप्त करें। बैठक में एलडीएम मनीष मिश्रा, भारतीय स्टेट बैंक पौखाल के शाखा प्रबंधक राकेश कौशल, फील्ड कोर्डिनेटर सुनीता रावत, भारत भूषण, अवनींद्र सिंह, मीना देवी, गुड्डी देवी, कमला द...