रांची, जुलाई 22 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड क्षेत्र के बनई पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय में मंगलवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक तपकरा के सौजन्य से ग्रामीणों के साथ बैंकिंग योजना से संबंधित कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें बैंक में खाता खोलने एवं इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही साथ अधिक से अधिक लोगों को बैंक से जुड़ने का अपील की गई, ताकि सही तौर पर बैंकिंग योजना के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सही तौर पर लिया जा सके। कैम्प में प्रधानमंत्री जनधन खाता, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी योजना के अलावे आज के डिजिटल युग मे डिजिटल बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग एवं व्हाट्सएप बैंकिंग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस मौके पर ब...