फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- नूंह। अनुभूति समिति और स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव टपकन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गईं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। समिति से जुड़े इमरान खान ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं गांव में ही उपलब्ध कराना और उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण के प्रति जागरूक बनाना था। डॉक्टरों की टीम ने 108 ग्रामीणों की जांच की, जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, टीबी, एएनसी, एनसीडी व आरबीएसके जैसी जांचें शामिल थीं। जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं दी गईं। उन्होंने बताया कि यह पहल संविधान के अनुच्छेद 21 में दिए गए स्वस्थ जीवन के अधिकार को मजबूत करने की दिशा में कदम है। इस मौके पर सरपंच मौसीम खान, नजमा खान, शबाना, साजिद, संजय प्रजापति, नूरेज, काजल,...