गिरडीह, नवम्बर 24 -- गिरिडीह/गांडेय, हिटी। रविवार को गिरिडीह प्रखंड के बेरदोंगा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन एवं उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान विधायक एवं उपायुक्त ने शिविर की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए आवेदन काउंटर, संबंधित विभागों के स्टॉल, शिविर में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं, आवेदन की प्रक्रिया, आमजनों की सहभागिता एवं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। वहां उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए। मौके पर गांडेय विधायक न...