मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। शनिवार को प्रिंस रोड पर स्थित जन्नत बैंक्वेट में साजिद फाउंडेशन की ओर से आंखों की जांच का निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आंखों की निःशुल्क जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण सेन्टर फॉर साइट नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। नीलम, शुभम ने सक्रिय योगदान दिया। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रक्षंदा सुबीन ने बताया कि आगामी दिनों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...