जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर प्रखंड की हितकू पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) एवं पीएम जनमन आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश मंगलवार को कराया गया। इस मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुल 15 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नए आवास की चाभी सौपी गई। साथ ही प्रखंड के अन्य ग्राम पंचायतों में कुल 50 अबुआ आवास लाभुकों को नए आवास में गृह प्रवेश कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...